सहारनपुर, जून 13 -- प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा के अंतर्गत गुरुवार को जनमंच सभागार में मेधावी विद्यार्थियों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, टैबलेट और मेडल प्रदान किए। सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के विद्यार्थी रहे गुरमन सिंह गुजराल को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से दी। मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, विधायक राजीव गुम्बर, विधायक देवेन्द्र निम, जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैनी व मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन द्वारा विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री विद्यालय खेल पुरस्कार के तहत प्रोत्साहन राशि, प्...