मुरादाबाद, फरवरी 22 -- मुरादाबाद। गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल टीडीआई सिटी में दसवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के संस्थापकों और मेधावी छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सचिन घावरी ने बताया कि इन दस वर्षों में विद्यालय को ऊंचाइयों पर ले जाने में विद्यालय के बच्चों व उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यहां विद्यालय के संस्थापक ओमप्रकाश गोयल, शारदा गोयल, प्रमोद खन्ना, सुधा खन्ना, निर्देशक राजीव गोयल, अंकुर खन्ना आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...