सीतापुर, मई 16 -- सिधौली, संवाददाता। सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल में की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में गुरूवार को छात्रों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य रॉबर्ट डिसूजा ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों को माला पहनकर सम्मानित किया। विद्यालय में अध्ययनरत 10वीं की छात्रा हिमांशी मिश्रा ने 95.50 फीसदी अंकों के साथ प्रथम, शुभ जायसवाल ने 95.35 फीसदी के दूसरा और प्रणव शुक्ला ने 94.33 फीसदी अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा 12 की छात्रा अंशिका अवस्थी ने 94.8 फीसदी अंकों के साथ प्रथम, आदर्श मिश्रा ने 91.8 फीसदी के साथ दूसरा और दिव्यांशी त्रिपाठी ने 89.2 फीसदी अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य अध्यापिका सिस्टर फ्लाविया एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उ...