शामली, नवम्बर 17 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के मेधावी छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की आयोजित गोष्ठी में अभिभावकों ने आचार्यों के साथ संवाद स्थापित करते हुए विद्यार्थियों की समस्याओं और प्रबन्ध समिति के योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। गोष्ठी में हिन्दी प्रवक्ता नीटू कुमार ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में अभिभावक, छात्र और शिक्षक तीनों की समान भूमिका होती है। यदि इन तीनों के मध्य समन्वय स्थापित कर सामूहिक रूप से कार्ययोजना बनाई जाए, तो छात्रों में सकारात्मक और अपेक्षित बदलाव आसानी से दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों की दिनचर्या, वेशभूषा, खानपान और स्वाध्याय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे वे तनावमुक्त होकर अध्ययन कर सकें। कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों ने भी आचार्यों के साथ संवाद स्थापित करते हुए...