कौशाम्बी, जून 12 -- धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार की छात्रा अनुष्का सिंह को गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र के साथ छात्रा को एक लाख रुपये का चेक दिया गया। अनुष्का सिंह ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में दूसरा व जिले में प्रथम स्थान हासिल किया था। लोकभवन लखनऊ में यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड एवं संस्कृत बोर्ड के राज्य व केंद्र स्तरीय परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले 166 टॉपर छात्र व छात्राओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में धर्मा देवी इंटरमीडिएट कॉलेज केन कनवार की छात्रा अनुष्का सिंह को सम्मानित किया गया। अनुष्का सिंह को सीएम ने एक लाख रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट व मेडल दिया। अनुष्का सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थ...