मुरादाबाद, अगस्त 7 -- नगर के एसडीएम कार्यालय में गुरुवार को डॉ देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राएं पहुंची। जहां उन्होंने एसडीएम बिलारी को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखी बांधकर उन्हें रक्षाबंधन की बधाइयां भी दी। गुरुवार को एसडीएम विनय कुमार सिंह को प्रदेश की टॉपर छात्र रितु गर्ग राखी बांधने पहुंची। इसके अलावा अन्य मेधावी छात्राएं भी तहसील कार्यालय पहुंची। जहां एसडीएम को राखी बांधकर बधाई दी। इस बीच एसडीएम ने सभी को भेंट भी दी। सभी ने एसडीएम का मुंह भी मीठा कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...