लखीमपुरखीरी, जनवरी 27 -- मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कालेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विधायक शशांक वर्मा ने 178 मेधावी छात्राओं को स्टडी टेबल दीं। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इसका संचालन टीचर वैभव पांडे ने किया। विधायक ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई के साथ-साथ शैक्षणिक और आवासीय समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान बीईओ धर्मेश यादव, प्रिंसिपल डॉ. पायल राय, वार्डेन सविता श्रीवास्तव सहित सुधीर यादव, विशाल, मोहन आदि कालेज स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...