लखीमपुरखीरी, मई 9 -- अमीरनगर। बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से मेधावी छात्राओं को टैबलेट और सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई। सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त क्षेत्र 35 की महिलाओं को बलरामपुर फाउंडेशन की इकाई कुंभी चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक डॉ. सुनील कुमार यादव की पत्नी करुणा यादव ने सिलाई मशीन व प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। डॉ. सुनील कुमार यादव ने जहीर हसन अल्प संख्यक इंटर कॉलेज व रामचंद्र स्मारक विद्यालय कुंभी के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की मेधावी दस छात्राओं को टेबलेट वितरित किए। इस मौके पर डॉक्टर सुनील कुमार यादव ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और मेधावियों को उनके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई सही तरीके से करते रहने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर एचआर हेड सर्वेश मिश्र...