शामली, अगस्त 2 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जन कल्याण योग सेवा ट्रस्ट द्वारा 12 मेधावी छात्राओं को 2100-2100 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ जन कल्याण योग सेवा समिति के संरक्षक अरुण जैन, अध्यक्ष अशोक कोरियर, महासचिव कुलश्रेष्ठ सैनी, सचिव उमेश खुरमान, यूनिट हेड अपर दोआब शुगर मिल प्रदीप सालार, विभा सालार, सुनीत गुप्ता व प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने किया। मुख्य वक्ता प्रदीप सालार ने बालिकाओं को सदाचरण का पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय की मेधावी छात्राओं रिया, सिया सैनी, अंशिका शर्मा, नैना, कशिश, गौरी वर्मा, कशिश चौहान, कोमल, दिव्या, अंकिता चौहान, कनिका, प्रज्ञा को 2100-2100 की धनराशि देकर सम्मानित किया। गत दिवस मुरली मनोहर इंटर कॉलेज इस्सोपुरटील में आयोजित संस्कृत प...