देहरादून, सितम्बर 27 -- मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति छह अक्तूबर को होगी। एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि जूनियर और माध्यमिक स्तर पर यह परीक्षा राज्य के 347 परीक्षा केंद्रों पर होगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 10 अक्तूबर तक ओएमआर शीट गढ़वाल मंडल की एससीईआरटी देहरादून और कुमाऊं मंडल की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...