देहरादून, अक्टूबर 11 -- मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा शनिवार को राज्यभर के 349 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में 54026 छात्र शामिल हुए। एससीईआरटी की निदेशक वंदना गर्ब्याल ने बताया कि कक्षा छह में परीक्षा के लिए 28558 छात्रों में से 23430 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि कक्षा नौ में 36461 छात्रों में से 30596 परीक्षा में शामिल हुए। कुल 10,993 ने छात्रवृत्ति परीक्षा नहीं दी। इस परीक्षा के माध्यम से कुल परीक्षार्थियों में से 10 फीसदी छात्रों को राज्य सरकार छात्रवृत्ति देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...