मथुरा, फरवरी 15 -- बीएसए पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल महाकुंभ का शुक्रवार को समापन हुआ। दूसरे दिन वॉलीबॉल, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिनके विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कल्याणं करोति के महासचिव सुनील शर्मा, प्राचार्य डा. ललित मोहन शर्मा एवं समाजसेवी बृजेश शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान अतिथियों का प्रो़ डा़ बीपी राय, डा. जसवंत सिंह एवं डा़ रवीश शर्मा ने शॉल एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वॉलीबॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस की प्रतियोगिता हुईं। जिसमें खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। बैडमिंटन एकल में आराध्या गोस्वामी, डबल्स में आराध्या गोस्वामी और कार्तिके सनाढ्य ने बाजी मारी। टेबल टेनिस...