हाथरस, सितम्बर 15 -- मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में क्षत्रिय शिविर में मेधावी छात्र/ छात्रा सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मान वीरेंद्र सिंह राणा व विशिष्ट अतिथि सत्यपाल सिंह मदनावत ने दीप प्रज्वलित कर शुरूआत की गई। जिसमें शिविर संयोजक मनोज सिसोदिया एड प्रधान परसारा, सह संयोजक योगेश पौरुष, कार्यक्रम संयोजक योगेश पौरुष, कार्यक्रम अध्यक्ष भारतेन्दु पाल सिंह सेंगर,देवेंद्र कुमार तोमर, कुशलपाल सिंह पौरुष, भंवर सिंह पौरुष, हरेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रहलाद सिंह सिसोदिया, बीरी सिंह राणा सभी अतिथियों द्वारा सुमित सिसोदिया को प्रशस्ति पत्र व तस्वीर शील्ड पगड़ी भेट कर स्वागत किया गया। जिसमें जयपाल सिंह चौहान, विजय सिंह प्रधान, विशाल चौहान प्रधान, देवेंद्र प्रधान,कपिल राघव, मदन राघव, संजय राणा, देवेश सिसोदिया, कवि लीला पुं...