अल्मोड़ा, सितम्बर 8 -- पंचेश्वर महादेव शिवमंदिर एवं धर्मशाला समिति की ओर से मंदिर परिसर में 22वीं छात्रवृत्ति एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। समारोह में क्षेत्र के 11 विद्यालयों के मेधावी, दिव्यांग निराश्रित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। रानीखेत गौरव सम्मान नगर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एसएन श्रीवास्तव और चार्टर्ड अकाउंटेंट सीएस राणा को दिया गया। यहां मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, समिति के अध्यक्ष कैलाश पांडे, महासचिव अतुल अग्रवाल, अनिल वर्मा, राजेंद्र पंत, सीएस जैन, वीना जैन, मोहन नेगी, हर्षवर्धन पंत, पूरन नेगी, मुकेश फर्त्याल, प्रबंधक रमेश अधिकारी, विमल सती, अगस्त लाल साह, गौरव भट्ट, सोनू सिद्दीकी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...