अमरोहा, जून 10 -- सैदनगली। रविवार रात कस्बे के रामलीला ग्राउंड में वैश्य महासभा के संयोजन में मेधावी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैश्य समाज के यूपी व सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटर के उत्तीर्ण छात्र-छात्रा व खेल, नौकरी, डॉक्टर आदि क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वालों को शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वैश्य समाज के वयोवृद्ध महिला-पुरुष भी सम्मानित किए गए। अध्यक्ष उमा शंकर गर्ग ने कहा कि हम लोग देश की आर्थिक स्थिति के मजबूत स्तंभ हैं। सबसे अधिक कर देते हैं, जिससे देश का विकास होता है। उन्होंने वैश्य समाज के लोगों से संगठित रहने की अपील करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है। इस दौरान निशित गुप्ता, कुलदीप अग्रवाल वैद्य, राकेश गुप्ता, शरद गुप्ता, नवनीत अग्रवाल, सचिन गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, राज गुप्ता, अंकित गुप्ता...