वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। नगर की होनहार विद्यार्थियों को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता-09 का पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को हुआ। एचआरडी संस्थान एवं श्रीशिवकाशी सेवा समिति की ओर से हुई प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के करीब दस हजार बच्चों ने हिस्सा लिया था। जैकपॉट राउंड के विजेताओं को उपहार में अत्याधुनिक साइकिलें दी गईं। अलग-अलग चक्रों में स्क्रीनिंग के बाद लिखित परीक्षा हुई। प्राप्तांकों के आधार पर तीनों वर्गों में कुल 36 विद्यार्थियों का चयन निर्णायक दौर के लिए किया गया। मुख्य इवेंट के प्राइमरी वर्ग में प्रथम पुरस्कार युवराज यादव, रिचा गुंजन और शिवम ने जीता। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार हिमांशु कुमार, आरशी लरैब तथा हर्ष कन्नौजिया को मिला। सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार गंगेश...