लखनऊ, जून 29 -- समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जमीअतुल मंसूर संगठन ने रविवार को शहर के एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में आईपीएस शकील मंसूरी, एडीजे मोहम्मद अली मंसूरी व समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर आईपीएस शंकील मंसूरी ने मेधावियों को बधाई देते हुए अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा किए। कहा कि कठिन परिश्रम और लगन से कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। कहा कि समाज की तरक्की तभी संभव है, जब हमारे बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, आईएएस, पीसीएस बनकर आगे बढ़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष हाजी र...