अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़ । वाल्मीकि सद्भावना समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज फूल सिंह ने कहा है कि वाल्मीकि प्रकट दिवस को साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वाल्मीकि प्रकट दिवस पर वाल्मीकि समाज की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। वाल्मीकि समाज को अपने उत्थान के लिए शिक्षा की ओर अग्रसर होना पड़ेगा। प्रदेश महामंत्री गोपी बाल्मीकि ने कहा कि वाल्मीकि रामायण लोगों को नेक काम करने व बुरे कामों से बचने का संदेश देती है। महर्षि वाल्मीकि के विचारों को अपने जीवन में उतार लेना ही सबसे बड़ी समाज सेवा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...