मेरठ, अक्टूबर 16 -- मवाना। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में बुधवार को प्रत्येक वर्ष की भांति भव्य समारोह 'अभिनंदन' हुआ। इसमें वर्ष 2024-25 में बोर्ड की परीक्षा तथा गृह परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा, भाजपा के विवेक रस्तोगी, प्राचार्या डॉ. शक्ति साहनी, चेयरमैन अखिल कौशिक रहे। वर्ष 2024-25 बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान वाले छात्रों को 11 हजार, द्वितीय स्थान वाले छात्रों 51 सौ रुपये और तृतीय स्थान वाले छात्रों को 21 सौ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। गृह परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभ...