आगरा, मई 10 -- शहर के सोरों रोड स्थित वीके जैन कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में सत्र 2024-25 प्रथम वर्ष के मेधावियों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। कालेज के हॉल में हुए समारोह में अतिथियों ने मेधावियों को पदक, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन भी किया। सम्मान समारोह के शुभारंभ की औपचारिकताएं अतिथियों ने पूरी कीं। इसके बाद विनय कुमार जैन, यश जैन, प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार गुप्ता, डा. संजय सिंह ने मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, डा. सरताज को पटका पहनाकर, बैज लगाकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने बीकॉम के मेधावी, राधिका साहू को गोल्ड मेडल, शौर्य बंसल को रजत मेडल, प्रियांशी अग्रवाल, सक्षम जैन को कांस्य मेडल प्रदान किया। मुख्य अतिथि नीरज शर्मा ने कहा कि आज का छात्र कल के राष्ट्र का निर्माता है, शिक्षा में सफलता अभ्यास...