लखीमपुरखीरी, मई 17 -- लखीमपुर, संवाददाता। हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों को जिला प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार, प्रशिक्षु आईएएस मनीषा, एसडीएम अमिता यादव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट स्तर पर जिले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले 27 विद्यार्थियों को माला और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न दिए गए। संचालन डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने किया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह सफलता संघर्ष, समर्पण और आत्मविश्वास का परिणाम है। उन्होंने मेधावियो के साथ उनके शिक्षकों व भिभावकों को बधाई दी। बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करें, कभी भी कठिन परिश्रम से मु...