रांची, जून 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) का छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह-2025, हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में सोमवार को आयोजित किया गया। इसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि झारखंड की मिट्टी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है ऐसे ही मंचों की जो उन्हें उड़ान दे। कहा कि छात्र जीवन सिर्फ एक अकादमिक यात्रा नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी नींव है, जिस पर पूरा भविष्य टिका होता है। हर बच्चा अपनी जगह विशेष है, जरूरत है उसे सही दिशा, मार्गदर्शन और अवसर देने की। पासवा के मुख्य संरक्षक पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि ...