कन्नौज, अप्रैल 26 -- तिर्वा, संवाददाता। यूपी बोर्ड के शनिवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में तिर्वा क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया है। इस पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबधंको एवं शिक्षकों ने सभी मेधावियों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। महेन्द्र नीलम इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य मदन चतुर्वेदी ने बताया कि उनके विद्यालय में हाईस्कूल में छात्र रामबाबू ने 560 अंक, समर सिंह ने 554 अंक व सर्वेश ने 542 अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इंटर में छात्रा सृष्टि ने 450 अंक, स्मृति, सुधांशू व निशांत ने 448 अंक पाकर विद्यालय में स्थान पाए हैं। आरएस पब्लिक इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य अनिल यादव ने बताया कि हाईस्कूल के छात्र सत्यम व आयुष ने 547 अंक एवं ज्योति सिंह ने 54...