मेरठ, मई 25 -- मेरठ। राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में शनिवार को करियर काउंसिलिंग और मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों को भी उनके बच्चों संग मच पर बुलाया गया। इस दौरान प्रत्येक अभिभावक भावुक व गर्व की अनुभूति करते हुए दिखे। सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर किया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर नृत्य व स्वागत गीत की प्रस्तुति भी दी। वहीं प्रधानाचार्य ने कक्षा नौ से 11वीं तक के छात्रों को पीपीटी के माध्यम से करियर काउंसिलिंग की। मौके पर प्रधानाचार्या संगीता कश्यप ने अपने विचारों से भी को प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्र विश्वजीत के द्वारा रामधारी सिंह दिनकर की कविता कृष्ण की चेतावनी का सुंदर वाचन किया गया। इसके बाद कक्षा 10 के लक्ष्य सिंह, अर्पित को उनके उत्तम प्रदर्शन के लिए ट्...