अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह के लिए मेधावियों को शुक्रवार से दीक्षांत परिधान और डिग्री का वितरण शुरू हो गया है। विभिन्न काउंटर से स्नातक, परास्नातक, शोध उपाधि और परिधान वितरण का कार्य किया जा रहा है। परिधान और डिग्री वितरण के लिए विवि के 45 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अवध विवि में 13 अक्तूबर को स्वामी विवेकानंद सभागार में 30वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। इसमें 140 मेधावियों को स्वर्ण पदक और 170 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की जाएगी। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक आवासीय परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बगल एकल विंडो से दीक्षांत वेषभूषा और परीक्षा विभाग के काउंटर से स्नातक और परास्नातक उपाधि तथा शैक्षणिक अनुभाग से शोध उपाधि वितरण शुरू कर द...