महाराजगंज, मई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सूर्य नारायण सिंह कन्या इंटर कॉलेज भिटौली में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। परिषदीय परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राजदीप सिंह ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रोशनी यादव को साइकिल भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली छात्रा को उप प्रबंधक क्षितिज कुमार सिंह ने पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया। उप प्रबंधक ने कहा कि पूर्व प्रबंधक द्वारा महिलाओं की शिक्षा को लेकर जो संकल्प लिया गया था, उसे वर्तमान प्रबंधक शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह पूरी निष्ठा से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विद्यालय में डिजिटल कक्षा की शुरुआत की जा चुकी है। इससे छात्राएं आधुन...