संभल, जून 30 -- करेली रोड स्थित एक गार्डन में रविवार को वाल्मीकि समाज के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के मेधावियों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। मंजू दिलेर व डा. सुषमा ने हाई स्कूल, इंटर आदि में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समाज के छात्र- छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की सफलता पर परिजनों की आंखें गर्व से चमक उठीं। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व भाजपा नेत्री मंजू दिलेर ने सभी से बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने पर जोर दिया। कहा कि समाज व जाति के विकास उच्च शिक्षा के बिना संभव नहीं है। इस दौरान नरेंद्र कुमार विंद्रा, मदन पाल, संजय राजौरिया, जयकमल, अजय राजवर, निति...