अमरोहा, मई 14 -- सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार दोपहर इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम अचानक जारी कर दिया। परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों के बीच खुशी का माहौल रहा। परिणाम जारी होने की सूचना पर छात्र-छात्रा इंटरनेट के जरिए अपना रिजल्ट देखने के लिए उत्सुक दिखे। मेधावियों का रिजल्ट देखकर उनके अभिभावकों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा। मेधावियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। वहीं स्कूलों में भी छात्र-छात्राओं का बेहतर परिणाम आने पर जश्न का माहौल रहा। कई छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो वहीं कई छात्र-छात्रा महज एक या दो नंबर के मामूली अंतर के चलते टॉपर लिस्ट में पिछड़ गए। अब आगे की करियर प्लानिंग में जुटे हैं। वहीं परिणाम जारी होने की सूचना पर स्कूलों से फोन आते ही मेधावियों...