बहराइच, जुलाई 6 -- बहराइच, संवाददाता। प्रतिभा रक्षण सेवा न्यास के तत्वावधान में रविवार को ठाकुर हुकुम सिंह किसान पीजी कालेज के जेबी सिंह सभागार में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह सहित अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पहले अतिथियों का स्वागत न्यास के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक डॉ. घनश्याम बाजपेई तथा कार्यक्रम का संचालन महासचिव ध्रुव कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर रविशंकर ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपनी शिक्षा के प्रति जागरूक होकर लक्ष्य को निर्धारित कर लेना चाहिए। निर्धारित लक्ष्य के अनुसा...