संतकबीरनगर, अप्रैल 9 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रीन वैली इंटरनेशनल एकेडमी एवं जनता वैदिक स्नात्कोत्तर महाविद्यालय मेंहदावल के मेधावी विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। ग्रीन वैली की पांचवी की छात्रा आलिया रजा एकेडमी की टॉपर बनी। कार्यक्रम में अपनी-अपनी कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जगद्गुरु शंकराचार्य इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश सिंह व विद्यालय के निदेशक गजेन्द्र राय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पुप्षार्चन व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। ग्रीन वैली के नर्सरी से आठवीं तक कक्षा के वार्षिक परीक्षा में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड देकर तथा चौथा, पांचवां स्थान प्राप्त करने वालों बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। पांचवी ...