लखनऊ, सितम्बर 29 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से 137वां 'आपका विधायक - आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन रविवार को दरोगा खेड़ा, कांशीराम कॉलोनी में किया गया। यहां लोगों द्वारा सड़क, नाली, साइकिल, पीएम आवास जैसी कुल 37 समस्याएं दर्ज कराई गईं। स्वास्थ्य शिविर में 104 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया और 50 वृद्धजनों को चश्मे प्रदान किए गए। गांव की शान पहल के अंतर्गत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं अंशिका गुप्ता, शिवानी, सौम्य अवस्थी व करण गौतम को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...