देवरिया, मई 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया खास स्थित युग निर्माण शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में बोर्ड परीक्षा के उपरांत मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह एवं कैरियर काउंसलिंग दिशा 4 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी न्यायिक सदर डॉ. अवधेश निगम, जिला विज्ञान समन्वयक एवं संचारक अनिल त्रिपाठी, डॉ. अनूप श्रीवास्तव मनोचिकित्सक, सीमा नयन वरिष्ठ साहित्यकार ने छात्रों के साथ मार्गदर्शन, दिशा बोध, एवं लक्ष्य निर्धारण करने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा एवं अनुभवों को साझा किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी छात्रों के कैरियर काउंसलिंग में उन्हें रुचि अनुसार क्षेत्र का चयन करने को बताया गया। उप जिलाधिकारी न्यायिक डॉ. निगम ने बच्चों को कैसे सफल हों इसका मूल मंत्र मेडिटेशन, टाइम मैनेजमेंट, सीखने की आदत, चुनौतियों का सामना ...