रुद्रपुर, मई 14 -- गूलरभोज। क्षेत्र के चार मेधावी छात्र-छात्राओं का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में हुआ है। हार्दिक नेगी, रोशनी और आदर्श कुमार विद्या पब्लिक स्कूल और कामना द्विवेदी मदर लैंड पब्लिक स्कूल की हैं। इसके तहत एक वर्ष के लिए प्रतिमाह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति उत्तराखंड सरकार प्रदान करेगी। चयन प्रक्रिया के तहत आयोजित विभिन्न शारीरिक दक्षता परीक्षणों में इन बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक राजेश शर्मा और प्रेम सिंह मेहरा ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...