गंगापार, मई 8 -- मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है। यही बालक बालिकाएं आगे चलकर बड़े पदों पर बैठकर अकल्पनीय कार्य करते हैं। उक्त बातें गुरुवार को सरस्वती देवी परमानंद सिंहा इंटर कॉलेज कौड़िहार के इंटर और हाई स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए अतिथियों ने कही। प्रशस्ति पत्र पाकर मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। अध्यक्षता प्रबंधक प्रधानाचार्य डॉ. अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल पांडेय व कार्यवाहक ब्लॉक प्रमुख कौड़िहार सुभाष पटेल, महामंत्री ऋतु राज पांडेय आदि रहे। कॉलेज की अध्यक्षा राजश्री सिन्हा और प्रबंधक अभय आनंद सिन्हा ने आभार व्यक्त किया। उप प्रधानाचार्य गरिमा त्रिपाठी प्रवक्ता व कॉले...