लखनऊ, सितम्बर 22 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से आयोजित 'आपका विधायक - आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन रविवार को बेहटवा ग्राम पंचायत में किया गया। शिविर में टीएस मिश्रा हॉस्पिटल के सहयोग से हेल्थ चेकअप और नेत्र चिकित्सा कैम्प आयोजित किया गया। इसमें 50 ग्रामीणों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। वहीं गांव की शान पहल के तहत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों वैष्णवी वर्मा , अनुष्का राजपूत, रघुवंश यादव और कुणाल वर्मा को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं गांव में लड़के और लड़कियों का यूथ क्लब का गठन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष केके श्रीवास्तव, पार्षद राम नरेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...