गंगापार, मई 19 -- सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो की प्रदेश और जनपद की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाली यूपी बोर्ड की छात्राओं और उनके अभिभावकों को सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह सहित अन्य अतिथियों ने कॉलेज में आयोजित समारोह में जहां सम्मानित किया, वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह और प्रबंधक अमर बहादुर सिंह ने क्रमशः पुष्पगुच्छ, चांदी की गणेश प्रतिमा और शाल ओढ़ाकर जिला विद्यालय निरीक्षक का अभिनन्दन किया। सम्मानित होने वाली छात्राओं में इंटर की शिवानी सिंह प्रदेश में दूसरा स्थान, शिप्रा प्रदेश में चौथा स्थान, शिवानी सिंह जनपद में चौथा स्थान, प्रियांशु पांडेय प्रदेश में दसवां स्थान व हाईस्कूल में श्रेया सिंह प्रदेश में चौथा स्थान, साक्षी ओझा प्रदेश में नौवां स्थान, प्रियल सिंह पटेल जनपद में चौथा स्थान तथा रूचि स...