गंगापार, मई 7 -- क्षेत्र के श्री नाथ सत्य नारायण इंटर कॉलेज में बुधवार को बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं व उनके अभिवावकों को सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एसीपी बारा कुंजलता ने छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज के दौर में अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों का अच्छे स्कूल में नाम दर्ज करा देना ही अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी समझ लेते है। लेकिन उन्हें यह ध्यान देना चाहिए कि उनका बच्चा स्कूल में क्या पढ़ कर आया और क्या लिखकर जा रहा है। अभिवावकों को समझना चाहिए कि उनका बच्चा स्कूल में पढ़ कर शिक्षित हो जाएगा लेकिन उसे घर पर ही संस्कार दिए जा सकते है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद युवा नेता गौरव करवरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के विद्यालय जहां बच्चियों की संख्या अच्छी है ...