पौड़ी, मई 4 -- कल्जीखाल ब्लाक के जीआइसी पुरियाडांग में छात्रवृत्ति पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिट में अव्वल रहे मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्रों को यह सम्मान वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट की ओर से प्रदान किया गया। जीआइसी पुरियाडांग में आयोजित समारोह का उद्घाटन ट्रस्ट के संस्थापक निर्मल नैथानी व अध्यक्ष सुनील कुमार नैथानी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना बहुत सुखद क्षण होता है। ट्रस्ट इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। समारोह में ट्रस्ट द्वारा शिक्षा सत्र 2024-25 में हाईस्कूल में विद्यालय में प्रथम रिषिका, द्वितीय दीया और तृतीय अनुष्का नैथानी को पुरस्कृत किया गया। इंटरमीडिएट में कंचन शाह प्रथम, महक द्वितीय व साक्षी थपलियाल ने तृतीय स्थान प्राप्...