पौड़ी, नवम्बर 29 -- जनपद पौड़ी के जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर अनुसूचित जाति के मेद्यावी छात्रों को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। विभाग ने निशुल्क कोचिंग के लिए दो संस्थानों का चयन किया गया है। विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 55 फीसदी अंकों के साथ स्नात्तक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी अनिल सेमवाल ने बताया कि जिले में वर्ष 2025-26 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। जिसके लिए हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि श्रीनगर गढ़वाल और पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर (नैनीताल) को प्रशिक्षण केंद्र के रूप में...