देवरिया, फरवरी 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के पथरदेवा विकास खंड के ग्राम पंचायत मेंदीपट्टी, रामपुर कारखाना के शाहबाजपुर व बनकटा विकास खण्ड के सोहनपुर में ग्राम प्रधान के हुए उप चुनाव के मतगणना का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। जिसमें मेदीपट्टी में उपेंद्र श्रीवास्तव, सोहनपुर में संगीता व शहबाजपुर में यशोदा ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई। मतगणना को लेकर विकास खण्ड के बाहर गहमा गहमी रही। तीनों विकास खंड मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे मतगणना शुरु हुई। दोपहर तक मतगणना का परिणाम घोषित हो गया। पथरदेवा संवाद के अनुसार विकास खंड के ग्राम पंचायत मेदीपट्टी में हुए ग्राम प्रधान पद के लिए उप चुनाव में कुल 1079 वोट पोल हुए जिसमें उपेंद्र श्रीवास्तव को कुल 600 व उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी पंकज राय को 467 मत मिले। इस प्रकार उपेंद्र 133 म...