पलामू, मई 26 -- मेदिनीनगर, आनंद कुमार। पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज (एमआरएमसी) को मरणोपरांत 4 लोग अपना शरीर दान करेंगे। उनके शरीर का कॉलेज में अनुसंधान के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयोग किया जाएगा। पलामू में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन, विगत कई वर्षों से शरीर दान करने के लिए लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। इसका परिणाम निकला है कि 4 लोग स्वेच्छा से शरीर दान करने के लिए कॉलेज प्रबंधन को रजामंदी दी है। इसकी सारी प्रक्रियाएं पूर्ण भी कर ली गई है। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज(एमआरएमसी) के प्राचार्य डॉ पीएन महतो ने बताया कि पलामू के ही चार लोगों ने स्वेच्छा से शरीर दान करने के लिए कॉलेज प्रबंधन को अपनी राजामंदी दी है। उम्मीद है कि इन लोगों से प्रेरणा लेकर भविष्य में भी कई लोग ऐसे दान करते रहेंगे ताकि कॉलेज का अनुसंधान कार्य अनवरत जारी रहे। उन...