पलामू, जून 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मोहल्ले से दो नाबालिग गायब हो गई है। परिजनों ने शहर थाना में आवेदन देते हुए खोजबीन करने की गुहार लगाई है। शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि आवेदन के आलोक में खोजबीन शुरू कर दी गई है। आवेदन के अनुसार 30 मई को ट्यूशन पढ़ने के लिए शहर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से एक नाबालिग गायब हो गई थी। परंतु देर शाम तक नहीं लौटने पर नाबालिग के परिजनों ने दूसरे मोहल्ले में रहने वाली उसकी दोस्त नाबालिग से संपर्क करना चाहे तो दूसरे मोहल्ले में रहने वाली नाबालिग के परिजनों ने बताया गया कि वह भी घर से गायब हो गई है। दोनों नाबालिग के परिजनों ने खोजबीन करते हुए शहर थाना में पहुंचकर आवेदन देते हुए खोजबीन के गुहार लगाया है। उन्होंने आशंका जताया कि दोनों नाबालिग को किसी ने बहला फुसलाकर...