पलामू, फरवरी 23 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने शनिवार का मेदिनीनगर स्थित समाहरणालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कर शहर से बसस्टैंड को एनएच-39 फोरलेन के करीब उचित जगह पर ले जाने तथा पुलिस लाइन को कजरी गांव के पास ले जाने के प्रस्ताव पर विचार करने पर पर सहमति दी। प्रदेश के वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पुलिस लाइन और बसस्टैंड को फोरलेन के करीब उचित जगह पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव लाया। साथ ही वर्तमान पुलिस लाइन परिसर में स्पॉर्ट्स कॉप्सलेक्स विकसित करने की दिशा में कार्य करने पर भी विचार किया गया। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन को पुलिस लाइन शिफ्ट किए जाने के संबंध में अध्ययन करने के उपरांत जमीन चिह्नित करने की दिशा में प्रस्ताव तैयार ...