पलामू, नवम्बर 8 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला के मेदिनीनगर शहर के कई क्षेत्रों मे रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता अवधेश कुमार बक्शी ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सुदना स्थित 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेन्द्र और फिल्ड में मेंटेनेंस का कार्य, एबी स्वीच लगाने एवं पेड़-पौधों की टहनी की छटाई का कार्य होने के कारण शहरी क्षेत्रों के बाजार फीडर, इन्डस्ट्रीयल फीडर, हॉस्पीटल फीडर, हमीदगंज फीडर, डेडिकेटेड फीडर, कचहरी फीडर से जुड़ें क्षेत्रों जैसे अघोर आश्रम, हमीदगंज, सुदना पश्चिमी, कुंड मुहल्ला, पहाड़ी मुहल्ला, पुलिस लाईन रोड़, शान्तिपुरी, मुस्लिम नगर, पनेरी गली, बाजार क्षेत्र, शिवाजी मैदान, कचहरी कैम्पस, साहित्य समाज चौक, हॉस्पीटल रोड़, कन्नी राम चौक इत्यादि क्षेत्रों में विद्य...