पलामू, अप्रैल 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के शहर थाना परिसर में रविवार की शाम करीब 3:40 में लगी आग में 46 गाड़ियां जल गई। सभी गाड़ियों को विभिन्न मामलों में जब्त कर थाना परिसर में पार्क किया गया था। शहर थाना की पुलिस एवं जिला अग्निशमन दस्ता ने बड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात सामने आई है। मेदिनीनगर शहर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद करीब 3:40 में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग की लपटे काफी तेज थी। प्रारंभ में उपस्थित पुलिस कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। परंतु सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां थाना परिसर पहुंची और अग्निशामक टीम ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। इस घ...