पलामू, अक्टूबर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। छठ पूज की तैयारी अंतिम रूप देने में मेदिनीनगर नगर निगम प्रशासन शुक्रवार को तत्पर रहा। बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त समीरा एस, एसपी रिश्मा रमेशन, डीडीसी जावेद हुसैन ने अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार को कोयल नदी के शिवाला घाट, अमानत नदी के सिंगरा घाट सहित शहर के अन्य प्रमुख छठ घाट का निरीक्षण किया। नगर निगम प्रशासन महिला उपासकों की सहायतार्थ घाट पर 35 चेंजिंग रूम बना रहा है। अमानत नदी के सिंगरा घाट में 4, कोयल नदी के चेयरमैन घाट पर 6, मरीन ड्राइव से चित्रगुप्त मंदिर तक के घाट पर 15 और पम्पू कल पर 10 चेंजिंग रूम बनाएगा। छठ घाट की सफाई, स्वच्छता सहित अभियान के नोडल अधिकारी एमडी शाहिद हसन ने बताया कि व्रतियों के लिए चेजिंग रूम, बैरिकेटिंग सहित अन्य कार्य में निगम भागीदारी नि...