पलामू, मई 4 -- मेदिनीनगर, अरूण कुमार शर्मा। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर डिविजन ने बिजली उपभोक्ताओं के बीच स्मार्ट मीटर से संबंधित भुगतान के लिए बिल भेजना शुरू कर दिया गया। एक मई से बिजली बिल का वितरण किया जा रहा है। विभाग ने मेदिनीनगर सिटी के दो हजार 500 बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल के माध्यम से मैसेज भेज दिया है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर डिविजन के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने हिन्दुस्तान अखबार को बताया कि झारखंड में सभी कामों को कागज रहित (पेपर लेस) करने के लिए जोर दिया जा रहा है। इसके लिए सभी विभाग काम कर रही है। इसी के अनुरूप झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड भी बिजली उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। मेदिनीनगर एरिया बोर्ड के अंतर्गत...