पलामू, जनवरी 15 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला में गुरुवार की शाम में मेघा दूध का वितरण केंद्र का उदघाटन किया गया। इस केंद्र से दूध और दुग्ध उत्पाद उत्पाद की बिक्री होगी। अभी तक मेदिनीनगर सिटी समेट पूरे पलामू जिले में कोई बूथ नहीं था। मेदिनीनगर शहर के हॉस्पिटल चौक पर गुरुवार को मेधा डेयरी के बूथ का उद्घाटन मेदिनीनगर की पूर्व मेयर अरूणा शंकर ने किया। इसके साथ ही बूथ पर मेधा का दूध और दूध से बने उत्पाद मिलना शुरू हो गया है। बूथ का उद्घाटन करते हुए मेदिनीनगर नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि शहरवासियों के लिए यह बहुत अधिक सुविधा है। दूध खरीदने के लिए अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। उदघाटन के दौरान मेधा डेयरी के हब इंचार्ज बिलास यादव, मार्केटिंग हेड मनीष कुमार सिंह और बूथ संचालक आशीष भगत आदि उपस्थित थे। मेधा डेयरी के हब इंचार्ज ...