पलामू, दिसम्बर 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बजरंग दल ने शनिवारको शौर्य दिवस मनाया। इस उपलक्ष्य में धर्म सभा का भी आयोजन किया गया। वक्ताओं ने हिंदू समाज की एकता, शौर्य और परंपराओं के संरक्षण पर बल दिया। संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सेवा टोली सदस्य सह पलामू जिला पालक दामोदर मिश्र ने कहा कि गीता जयंती पर शौर्य दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति और धर्म संरक्षण की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल व विहिप द्वारा निकाली जाने वाली शौर्य यात्रा राम मंदिर निर्माण के प्रति आस्था और हर्ष का प्रतीक है। जिला मंत्री अमित तिवारी ने कहा कि बजरंग दल की स्थापना 08 अक्तूबर 1984 को हुई थी और तब से यह संगठन समाजसेवा, सांस्कृतिक संरक्षण तथा राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय है। जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता ने बताया क...