पलामू, अक्टूबर 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के कांदू मोहल्ला में स्थित विजय अग्रवाल के थोक किराना दुकान में शुक्रवार की अल सुबह आग लग जाने से पांच लाख रुपये नगद सहित करीब 30 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। भुक्तभोगी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दुकान में आग लगाने की आशंका जताई है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि सूचना मिलने पर बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर अग्निशमन दस्ता के सहयोग से करीब आधे घंटा में आग को बुझाया गया। आग की लपटें काफी तेज थी। भुक्तभोगी ने शाम तक आवेदन नहीं दिया। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। विजय कुमार अग्रवाल के पुत्र रोशन कुमार ने बताया कि वह पिता के साथ मिलकर कारोबार करते हैं। घर के निचले फ्लोर पर थोक एवं खुदरा किरान...